है प्यार तो कह क्यों नहीं देती आ कर ❤️ क्यू इतना मुझको परे� ान करती है....



चुप चाप सी बैठी है वो
और न जाने क्या लिखे जा रही है..
शायद कुछ बातें है मन में
जिन्हे पन्नो पर उतारे जा रही है..
आज बताया उसने की वो भी लिखती है
कुछ बातें अच्छी और कुछ जो उसे चुभती हैं
वो भी मेरी तरह हर बात लिखती है...
दिल में छुपा हर राज लिखती है...
बस फ़र्क इतना है हम मे
हम जीक्र कर देते हैं और वो बस फिक्र करती है....

है इतनी मासूम सी वो
क्या बताउ कितना प्यार आता है उस पर
एक पल में सौ बार आता है उस पर
पता है हजार फासले है हमारे बीच
फिर भी ये दिल उसकी और खिंचा जाता है
लाख समझाए लाख मनाये
फिर भी हर पल उसका ही ख्याल आता है....
हर बात में मना कर देती है वो झट से
पर फिर अगले पल मान भी जाती है
है थोड़ा सा बचपना उसमे
शायद इसलिये वो मुझे बेहद पसंद आती है

पर इन्हे छोरो वो ना जाने क्या लिखे जा रही है
बताती भी नहीं है सब कुछ छिपाए जा रही है
पता चला मुझे की थोड़ी जगह मिली है मुझे भी
डायरी के पन्नो में
But I want some space उसके दिल के कोने में
थोड़ी नटखट थोड़ी शैतान है वो
लेकिन जैसी भी है मेरी जान है वो
काश ये कह पाने का थोड़ा सा हक मिल जाए
थोड़ी विरान सी जो मेरी जिंदगी है
इनमे उसका साथ मिल जाए.... .

मेरी इस बेकरार दिल को थोड़ा सा करार आ जाए..
और यार ज्यादा कुछ नहीं बस इन हाथो में उसका हाथ आ जाए...
वादा है मेरा फिर कभी नहीं छोड़ूंगा साथ उसका
आएगी जो धूप बनुंगा मैं छाव उसका...
कभी कम ना होने दूंगा उसके लबों की हंसी को
चाहे कभी कहना पड़ जाए झूठ भी सही को
रिश्तो में थोड़ी कच्ची सी है वो
बड़ी तो हो गई पर अभी भी बच्ची सी है वो
थोड़ा समझ आता है उसे थोड़ा नहीं
पर एक बात है दिल की बहुत सच्ची सी है वो....

शायद प्यार कैसे होता है ये वो सिख रही है
और न जाने कब से कोरे पन्नो में कुछ
लिख रही है

रुकी है थोड़ी देर के लिए कलम उसकी
शायद मन में किसी का ख्याल आ गया
और आकर देखो तो चेहरे को उसके कोई
चेहरे पर कैसे शर्म का निशान आ गया...
कोई है बैठा उसके मन के अंदर
जाने किस से वो इतनी बातें करती है..
पूछ बैठा मैं आज उस से ये
तो पता चला
ख्यालों में हमसे ही मुलाकात करती है...

है प्यार तो कह क्यों नहीं देती आ कर
क्यू इतना मुझको परेशान करती है....

© Mγѕτєяιουѕ ᴡʀɪᴛᴇR✍️
Font size:
Collection  PDF     
 

Written on January 06, 2023

Submitted by ashish504 on February 10, 2023

Modified on March 21, 2023

2:18 min read
1

Discuss the poem है प्यार तो कह क्यों नहीं देती आ कर ❤️ क्यू इतना मुझको परे� ान करती है.... with the community...

0 Comments

    Translation

    Find a translation for this poem in other languages:

    Select another language:

    • - Select -
    • 简体中文 (Chinese - Simplified)
    • 繁體中文 (Chinese - Traditional)
    • Español (Spanish)
    • Esperanto (Esperanto)
    • 日本語 (Japanese)
    • Português (Portuguese)
    • Deutsch (German)
    • العربية (Arabic)
    • Français (French)
    • Русский (Russian)
    • ಕನ್ನಡ (Kannada)
    • 한국어 (Korean)
    • עברית (Hebrew)
    • Gaeilge (Irish)
    • Українська (Ukrainian)
    • اردو (Urdu)
    • Magyar (Hungarian)
    • मानक हिन्दी (Hindi)
    • Indonesia (Indonesian)
    • Italiano (Italian)
    • தமிழ் (Tamil)
    • Türkçe (Turkish)
    • తెలుగు (Telugu)
    • ภาษาไทย (Thai)
    • Tiếng Việt (Vietnamese)
    • Čeština (Czech)
    • Polski (Polish)
    • Bahasa Indonesia (Indonesian)
    • Românește (Romanian)
    • Nederlands (Dutch)
    • Ελληνικά (Greek)
    • Latinum (Latin)
    • Svenska (Swedish)
    • Dansk (Danish)
    • Suomi (Finnish)
    • فارسی (Persian)
    • ייִדיש (Yiddish)
    • հայերեն (Armenian)
    • Norsk (Norwegian)
    • English (English)

    Citation

    Use the citation below to add this poem to your bibliography:

    Style:MLAChicagoAPA

    "है प्यार तो कह क्यों नहीं देती आ कर ❤️ क्यू इतना मुझको परे� ान करती है...." Poetry.com. STANDS4 LLC, 2024. Web. 29 Apr. 2024. <https://www.poetry.com/poem/153700/है-प्यार-तो-कह-क्यों-नहीं-देती-आ-कर-❤️-क्यू-इतना-मुझको-परे� ान-करती-है....>.

    Become a member!

    Join our community of poets and poetry lovers to share your work and offer feedback and encouragement to writers all over the world!

    April 2024

    Poetry Contest

    Join our monthly contest for an opportunity to win cash prizes and attain global acclaim for your talent.
    1
    day
    14
    hours
    4
    minutes

    Special Program

    Earn Rewards!

    Unlock exciting rewards such as a free mug and free contest pass by commenting on fellow members' poems today!

    Browse Poetry.com

    Quiz

    Are you a poetry master?

    »
    "She walks in beauty, like the night of cloudless climes and starry skies."
    A Lord Byron
    B William Wordsworth
    C Percy Bysshe Shelley
    D John Keats